रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) बीजपुर स्थित दुदहिया मंदिर व बेड़िया हनुमान मंदिर में माँ दुर्गा की प्रतिमा का स्थापना व राम कथा का आयोजन 2 अप्रैल से होना है । भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को हुआ।251 महिलाओं तथा कन्याओं ने विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूजन अर्चन के बाद गोविंद बल्लभ पंत सागर (रिहंद डेम) से से जल उठाया और 6किलो मीटर की पद यात्रा कर दुदहिया मंदिर पहुची। शोभा यात्रा में भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, बच्चे , कन्याएं और क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों ने भाग लिया। बेड़िया हनुमान के महंत गोपाल दास जी महाराज व आचार्य सुदर्शन जी के मार्गदर्शन में 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रति दिन श्री धाम बृंदावन से पधारे श्री चंदन कृष्ण शास्त्री महाराज जी द्वारा सायं 5बजे से रात्रि 9 बजे तक संगीतमय भजन एवं प्रबचन का आयोजन किया गया है और 11 अप्रैल को भव्य भंडारे का आयोजन होना है।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर भैया एस पी सिंह मयफोर्स कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस अवसर पर इन्द्रेश सिंह,सतवंत सिंह, योगेंद्र चौबे,संदीप गुप्ता,अनिल त्रिपाठी, राजेश सिंह ,परशुराम पाल, श्रीराम यादव,संजय यादव,चंदन गुप्ता, कमलेश, के डी विश्वकर्मा,
सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।