आपरेशन ए टीम 6 विकेट से विजयी
खेल में हार जीत मायने नहीं रखता- सी ओ ओ
अनपरा सोनभद्र।हिण्डालको रेणुसागर पावर डिवीजन, रेनूपावर स्टाफ क्लब के तत्वाधान में आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कालेज के प्रांगण में गुरुवार देर रात दूधिया से नहायी रोशनी में रेनूसागर प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट कैनवास बाल मैच के कड़े मुकाबले में कप्तान निशांत सिंह के नेतृत्व में आपरेशन ए टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये सीएचएम के टीम को 6 विकेट से पराजित किया। रेनुपावर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का मुकावला आपरेशन ए और सीएचएम टीम के बीच में था, आपरेशन ए टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया ।
सीएचएम की टीम ने कप्तान शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 10 ओवर में तेज तर्रार बल्लेबाज मिथलेश कुमार सिंह के शानदार 39 रन राजकुमार के 9 रनो के वदौलत 7 विकेट खोकर 71 रन बनायी। वही आपरेशन ए टीम के मनीष त्रिपाठी ने 2 ओबर में 21 रन देकर अपने टीम के लिए महत्वपूर्ण 2 विकेट चटकाये, रोमांचक मैच में जबाब में खेलने के लिये उतरी आपरेशन ए टीम के दीपेश श्रीवास्तव बेहतरीन बैटिंग करते हुए 23 रन एवं अजीत सिंह के 22 रनो के वदौलत 8 ओबर 2 गेंद में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर 72 रन बनाया। वही सीएचएम टीम के सफल गेंदबाज अंकित चक्रवर्ती ने 2 ओबर में 23 रन देकर महत्वपूर्ण 2 विकेट चटकाये, इस तरह आपरेशन ए टीम 6 विकेट से विजयी रहीं।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हिण्डालको के सी ओ ओ एन नागेश ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर रेनूपावर प्रीमियर लीग कैनवास बाल फ्रेडली नाईट क्रिकेट टूनाॅमेन्ट का शुभारंभ किया, मुख्य अतिथि के साथ क्लस्टर एच आर हेड जसवीर सिंह, रेनुपावर के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव, हिण्डालको महान के हेड सेंथिल नाथ,सीएस सिंह एवं शैलेश विक्रम सिंह हेड एच आर रेनुपावर मौजूद रहे।
बतौर मुख्य अतिथि एन नागेश ने अपने सम्बोधन में इस हाई टेक टेक्नालाॅजी की सराहना करते हुए आयोजन मंडल को धन्यवाद दिया तथा कहा कि इन लोगों के सफल प्रयास से ही रात्रिकालीन प्रीमियर लीग कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट मुकाबला देखने को मिला तथा कहा कि हम लोग स्वस्थ रहकर ही अपने संस्थान व देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार जीत मायने नहीं रखता बल्कि प्रतिस्पर्धा में भाग लेना महत्वपूर्ण होता है। खिलाड़ियों में जो खेल के प्रति उत्साह था वह काबिले तारीफ है । इस अवसर पर संजय सिंह, सी.एस. सिंह, मयंक श्रीवास्तव, परेश ढोले,मन्नू अरोरा ,कुमार हर्षवर्धन, संजय श्रीमाली, मनीष सिंह ,हितेन्दर झा,विनय वाजपेयी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। मैच का आंखो देखा हाल दारा सिंह ने सुनाई, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये गोपाल मुखर्जी एवं रेनुपावर स्टाफ क्लब का सहयोग रहा है ।