शाहगंज-सोनभद्र(आशुतोष कुमार सिंह)- विकासखंड घोरावल के घोरावल संपर्क मार्ग से डोहरी- बेलाव होते हुए राजगढ़ संपर्क मार्ग तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क पेंटिंग निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की साफ-सफाई कराए बिना ही बडे- बडे सोलंग डालकर ऊपर से काली गिट्टी डालकर पेंटिंग कर दी जा रही है और सिर्फ सडक़
निर्माण का कोरम पूरा किया जा रहा है। ग्रामीणों मे ग्राम प्रधान राजू पाल, नीशू, बबलू पांडे, रामसुभग, शुभम, विशांत, शशि ने बताया कि ठेकेदार से शिकायत करने के बावजूद भी सड़क
निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा बिना मानक के कराया जा रहा है जिससे सडक़ की गिट्टियां अभी से उखडऩे लगी है और पेटिंग के पहले सडक़ की साफ-सफाई भी नही की जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सडक़ की गुणवत्ता की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की हैं।