शाहगंज-सोनभद्र(आशुतोष कुमार सिंह)- न्यायालय सिविल जज सीनियर डिविजन सोनभद्र द्वारा थाना स्थानीय शाहगंज में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 10/21 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 120 बी आईपीसी में वांछित चल रहे अभियुक्त सुरेश चौहान पुत्र स्वर्गीय घनश्याम निवासी सोनवटी
थाना शाहगंज एवं धर्मेंद्र उर्फ गोरख चौहान पुत्र स्वर्गीय राम सिंह सुकृत टोला सुअरीनार थाना रावर्टसगंज जिनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा धारा 82 सीआरपीसी के अंतर्गत उद्घोषणा किया गया है। 29 अप्रैल तक उपरोक्त अभियुक्त गण अदालत हाजिर हो। उपरोक्त जारी आदेश के अनुक्रम में ग्राम सोनवटी,
सुकृत टोला सुअरी नार में डुगडुगी की बजाकर अभियुक्त गणों के घर पर चौकी प्रभारी केदारनाथ मौर्य द्वारा नोटिस चस्पा किया गया। यह बताया गया कि 29 अप्रैल तक न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा न्यायालय से आदेश अंतर्गत धारा 83 सीआरपीसी का प्राप्त करते हुए कुर्की की कार्यवाही किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal