कम्पोजिट विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों का सीडीओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण

सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव) । जनपद के विकास खण्ड चतरा अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कम्पोजिट विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा द्वारा गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की उपस्थित पंजिका के अनुसार कुल 14 कार्मिकों के सापेक्ष निरीक्षण के समय अंकिता मौर्या, पूर्ण कालिक शिक्षिका, रोटेशनल अवकाश पर थी, शेष सभी उपस्थित पाये गये। विद्यालय का सीसीटीवी चलता हुआ पाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वार्डेन ने बताया कि 50 मच्छरदानी प्राप्त हो गयी हैं। विद्यालय में फर्नीचर नहीं होने की सूचना पर जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि सीएसआरके अन्तर्गत फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित करना सुनिश्चित किया जाए। विद्यालय में 100 के सापेक्ष 70 छात्राएं उपस्थित रही। निर्देशित किया गया कि बालिकाओं के नाम के आगे उनके फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से लगाये जाय। विद्यालय भवन का निरीक्षण किया गया। कई खिड़कियों में जाली एवं शीशे टूटे हुए पाये गये तथा भवन मरम्मत योग्य बताया गया। तत्क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रिनोवेशन हेतु प्रस्ताव सीएसआर के अन्तर्गत प्रस्तुत किया गया है उन्हें निर्देशित किया गया कि इसका अनुश्रवण कर यथाशीघ्र मरम्मत आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस विद्यालय के परिसर एवं मुख्य गेट के पास काफी गन्दगी/कूड़ा करकट का ढेर होना पाया गया। निरीक्षण से प्रतीत हुआ कि इस गांव के कूडे आदि की साफ-सफाई का नियमित कार्य पंचायत कर्मियों द्वारा नहीं किया जा रहा है और न ही सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुधारकर राम, ग्राम पंचायत अधिकारी, राजेश एवं ग्राम प्रधान बलिराज मौर्या द्वारा इसका नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है, जो सम्बन्धित कार्मिकों के शिथिल कार्यप्रणाली के उदासीनता का द्योतक है, सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा भी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है। तत्क्रम में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन 05 सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाकर इस स्थल के कूड़ें की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें तथा इस परिसर में मनरेगा के अन्तर्गत पार्क इत्यादि बनाने का कार्य नियमानुसार कराना सुनिश्चित करें। इसी तरह कम्पोजिट विद्यालय रामगढ़ में प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल में 155 छात्र पंजिकृत हैं, जूनियर हाई स्कूल में 08 तथा प्राथमिक विद्यालय में 07 अध्यापक व शिक्षामित्र एवं अनुदेशक तैनात होना बताए गए। विद्यालय का शौचालय साफ-सुथरा पाया गया तथा रनिंग वाटर सप्लाई की समुचित व्यवस्था है। मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन बना था।
विद्यालय परिसर में ही एक पुराना परिषदीय विद्यालय का जर्जर भवन है, जिसके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये गये। वही आंगनबाड़ी केन्द्र रामगढ़ पर निरीक्षण के समय रश्मि जायसवाल प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, आशा देवी सुपरवाईजर तथा सरोज सोनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिली। निरीक्षण के समय 10 छोटे बच्चे उपस्थित रहे। पोषाहार स्टाक, वितरण तथा प्राप्त रजिस्टर का अवलोकन किया गया, जिसमें सभी प्रविष्टियां भली-भाॅति भरी गयी है। आंगनबाड़ी केन्द्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस दौरा रामबाबू त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, विशाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, अजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, चतरा तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

Translate »