बभनी सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मामला बभनी थाना क्षेत्र के मुनगाडीह का
बभनी।थाना क्षेत्र के मुनगाडीह गांव में पुलिया के पास बुधवार की रात करीब दो बजे अनियंत्रित होकर बाईक बिजली पोल से जाकर टकरा गई। जोरदार टक्कर से बाईक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार मूनेश्वर प्रसाद 25 पुत्र रामप्रसाद निवासी मुनगाडीह बुधवार की रात अपने भाई दिनेश कुमार को लेने के लिए

परसाटोला जा रहा था।घर से एक किलोमीटर गया होगा कि उसकी बाईक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और उसके सिर पर गहरी चोट आई।रात होने की वजह से किसी ने नही देखा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मूनेश्वर का भाई छत्तीसगढ़ से आ रहा था वह उसे लेने के लिए परसाटोला तिराहे पर जा रहा था। रास्ते में ही यह घटना घट गई।सुबह लोग जब उठ कर टहल रहे थे तो सड़क से कुछ दूर बिजली के खंभे के पास युवक को गिरा हुआ देखकर वहां पहुंचे।युवक के सिर से काफी खून निकल चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी।जब परिजनों को पता चला तो लोग घटनास्थल पर पहुंच गये और देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे। ग्राम प्रधान गुड़िया देवी ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal