विद्युत विभाग के मनमानी से परीक्षार्थी हुए परेशान

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा/मनोज मौर्या)। विद्युत विभाग के रोस्टिंग से बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि इस समय 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा चल रही है जिसमें परीक्षार्थियों का सेंटर अपने स्कूल पर ना होकर अन्य स्कूलों पर भेजा गया है जहां पर छात्र किराए के कमरे लेकर

परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं परंतु शाम को बिजली कटौती होने से परीक्षार्थियों को पढ़ने में काफी परेशानी हो रही है। सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज भगवास (औराही) पर कुछ विद्यार्थियों का सेंटर आया हुआ है जहां पर परीक्षार्थी मोमबत्ती जलाकर पढ़ाई करते देखे गए परीक्षार्थियों से बात करने पर बताया गया कि रोजाना 1 से 2 घंटे लाइन कट जाती है जिसकी वजह से हम लोगों को मोमबत्ती जलाकर पढ़ना पड़ता है पढ़ने में काफी दिक्कतें होती हैं। क्योंकि मच्छरों का प्रकोप बहुत अधिक है परीक्षार्थियों का कहना था कि जो लाइट दिन में दी जाती है उस में कटौती कर शाम को सुचारू रूप से विद्युत बहाल किया जाए जिससे कि हम लोगों को पढ़ने में कोई परेशानी ना हो। इस संबंध में शाहगंज पावर हाउस के जेई से सेलफोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि रोस्टिंग ऊपर से बनाई गई है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं।

Translate »