चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। सोननदी के पावन तट पर चल रहे सप्तदिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन गुरूवार को हवन पूजन के पश्चात विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न होगा। बताते चले कि बिते 24 मार्च से भव्य कलश यात्रा के साथ सोननदी के पावन तट पर रामलीला मैदान वैरियर पर श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया जहाँ सायंकाल
प्रतिदिन प्रसिद्ध कथा वाचक पं. दिलीप कृष्ण भारद्वाज के द्वारा संगीतमय भगवान श्री रामकथा का श्रवण कराया गया साथ ही महंत स्वामी कृष्ण केशव दास महाराज के सानिध्य में प्रकांड विद्वान आचार्य पं. दीनानाथ शुक्ल, पं. अर्जुन पाण्डेय, पं. अभिषेक चौबे, पं. धिरेंन्द्र तिवारी, पं. प्रकाश मिश्रा पं. प्रशांत शुक्ला आदि द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया वहीं आसपास के भारी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर पुण्य के भागी बने| इस मौके पर विद्याशंकर पाण्डेय, पं. विजयानंद तिवारी,नरसिंह तिवारी, प्रदीप अग्रवाल, राजेश शाहनी, अमीत सिंह, सोनू मोदनवाल, अजय सिंह, सचीन तिवारी, विकास चौबे, मिंटू तिवारी, विनोद कुमार, आदि मौजूद रहे|