सत्यदेव पांडेय
चोपन (सोनभद्र)। एक अप्रैल को प्रधानमंत्री परीक्षा पे चर्चा ‘ के पांचवें संस्करण के अंतर्गत देश के विद्यार्थियों से चर्चा करेंगे। उसी क्रम में केंद्रीय विद्यालय में भी इस कार्यक्रम को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य बी प्रसाद ने बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को देखकर छात्र , शिक्षक एवं अभिभावक गण लाभान्वित होंगे। प्रधानमंत्री जी की इस अवसर पर दुनिया भर के छात्रों , शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करेंगे। नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम से सुबह 11 बजे से
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा जिसमें प्रधानमंत्री जी कुछ चुनिंदा छात्रों , शिक्षकों और अभिभावकों के सवालों का जवाब भी देंगे तथा छात्र – छात्राओं को परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को दूर करने का सुझाव देंगे। कार्यक्रम का दूरदर्शन , डी.डी. नेशनल , डी.डी. न्यूज़ , डी.डी. इंडिया , रेडियो चैनलों तथा टी.वी. चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।