छः सूत्री मांग को लेकर दूसरे दिन भी एलआईसी के कर्मचारी रहे हड़ताल पर

एलआईसी का आईपीओ लाना निजीकरण का रास्ता खोलना है : प्रेम नाथ तिवारी

सोनभद्र। निजीकरण बंद कराने के साथ साथ अपनी छः सूत्री मांग को लेकर एलआईसी के कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल रहे। वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन युनिट रावर्टसगंज के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी के नेतृत्व में कर्मचारी तथा आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन नें देश व्यापी बंद का समर्थन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया । यूनिट रावर्टसगंज अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी ने कहा कि एलआईसी का

आईपीओ लाना निजीकरण का प्रथम चरण है। इसका विरोध देश के सभी बीमा धारकों को भी करना चाहिए। श्री त्रिपाठी ने बताया आईपीओ की वापसी के अलावा सरकार से न्यूनतम मजदूरी फिक्स कराने तथा पूरानी पेंशन बहाली एवं फैमिली पेंशन को बंद ना करने की मांग की गई है । उन्होंने यह भी कहा कि सरकार फैमिली पेंशन बंद करने की तैयारी कर रही है, जो न्यायसंगत नहीं है । एसोसिएशन के सोनभद्र प्रभारी परमा नंद सिंह ने कहा कि निजीकरण बंद कराने के साथ चले आ रहे श्रम कानून में परिवर्तन उचित नहीं है, जो सरकार कर रही है । हड़ताल के समर्थन में पहुंचे आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन के मेंबर गिरीश पाण्डेय ने कहा कि एलआईसी सबसे विश्वसनीय संस्था है। एलआईसी जैसी संस्था का निजीकरण यदि होगा तो इससे भी भरोसा लोगों का कम हो जायेगा। एजेंट्स एसोसिएशन के मेंबर अशोक पाण्डेय ने कहा सरकार को कर्मचारियों की जायज मांगों पर विचार करना चाहिए । इस मौके पर हिमांशु त्रिपाठी, रामजी सिंह, राधेश्याम सिंह, दयाशंकर, हजारी लाल, कुमारी पूजा सिंह , एजेंट्स एसोसिएशन के रावर्टसगंज यूनिट अध्यक्ष अरविंद सिंह वीरेश सिंह, कन्हैया पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Translate »