वार्षिक बकरी बाजार की हुई नीलामी

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में लगने वाला वार्षिक बकरी बाजार की नीलामी पंचायत भवन पर तहसीलदार, ग्राम प्रधान व लेखपाल की मौजूदगी में कराया गया। नीलामी में पहुंचे तहसीलदार ज्ञानेश्वर यादव व लेखपाल ने सर्वप्रथम बकरी बाजार में भाग लेने वाले ठेकेदारों को आमंत्रित किया गया। मौके पर मौजूद लेखपाल ने नीलामी की शर्त व नियमावली को बताया तत्पश्चात नीलामी में भाग लेने वाले ठेकेदार इस्लाम अहमद, परवेज अहमद, गुलाब चंद यादव के प्रतिनिधि अशोक कुमार ने भाग लिया। नीलामी की बोली सर्वप्रथम 5,05,000 से शुरू हुआ तथा आठ राउंड की बोली लगते लगते इस्लाम अहमद के नाम 7,76,000 रुपए में 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023

तक के लिए दे दी गई। इस बीच मौके पर मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी ने नीलामी में आए संबंधित अधिकारियों से बकरी बाजार लगने वाले स्थल की साफ-सफाई, नीलामी प्रक्रिया में जमा होने वाले हैसियत प्रमाण पत्र के बाबत बातचीत भी हुई। जिस पर मौजूद तहसीलदार ज्ञानेश्वर यादव ने कहां की बकरी बाजार स्थल की साफ-सफाई ठेकेदार को कराना सुनिश्चित किया गया है तथा नीलामी में भाग लेने वाले ठेकेदारों को हैसियत प्रमाण पत्र देना अनिवार्य किया गया है। जिसकी सूचना चार दिन पूर्व ग्राम पंचायत में दूरभाष यंत्र के माध्यम से करा दिया गया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान तारा देवी, वार्ड सदस्य नंदलाल राम, ममता देवी, उदय कुमार, संतोष कुमार, कामेश्वर, बंटी , गुलाबचंद बैठा, विनीता देवी , विकास कुमार गुप्ता, छाया देवी, दौलत देवी, आनंद कुमार, ज्योति जयसवाल, माया देवी, स्वाति देवी सहित प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता, संजीत, विकास गुप्ता, संतोस, डीएन, ओम रावत, अजय गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, देवकी नंदन, जितेंद्र, जगदंबा राम, सुरेश राम, दीपक कुमार गुप्ता व एसआई अरशद खान अपने दल-बल के साथ मौजूद रहे।

Translate »