डाला/सोनभद्र(जगदीश तिवारी, गिरीश)- चोपन थाना क्षेत्र के कैम्हापान में भैंस चराने गए एक बुजुर्ग की बंधी में डूबने से मौत हो गई। दूसरे दिन पता चलने पर ग्रामीणों द्वारा वृद्ध का शव बंधी से बाहर निकालकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बताया गया कि सोमवार दोपहर बाद कैम्हापान निवासी महादेव (60)वर्ष पुत्र स्वर्गीय देव शाह भैंस चराने गांव के ही बंधी की तरफ गया था जिसके देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन कंही पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह बंधी में उतराया हुआ शव
देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया तो तमाम लोग बंधी किनारे जूट गए घटना की सूचना पुलिस को दी गई इसके बाद बंधी में कुदकर काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। लोगों ने आशंका जताई की गहरे पानी में गई भैंस को निकालने के लिए महादेव भी बंधी में चला गया जिसका पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। इस संबंध में चोपन थाना एसआई कृष्ण अवतार सिंह ने बताया कि जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों द्वारा शव बंधी से बाहर निकाल लिया गया था। मृतक के भाई की सूचना पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।