कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)
मो0- 9792806504
कोन।रामनवमी को लेकर सोमवार को कोन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान समेत दर्जनों प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।प्रभारी निरीक्षक ने रामनवमी में निकलने वाली जुलूस व देवी मंदिरों पर लगने वाले मेला की जानकारी लिए साथ ही पहले की तरह ही इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से मेला का आयोजन कराने की अपील किए।वहीं कोन ग्राम प्रधान संतोष पासवान ने रामनवमी के दिन हनुमान मंदिर से श्री राम के झांकी निकाले जाने की बात बताई उन्होंने बताया की हमेशा से ही गांव में झांकी निकाली जाती है और इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जायेगी वही आगे उपस्थित सभी लोगो व मेला आयोजको से कहा की शांति पूर्ण तरीके से ही मेले का आयोजन कराए मेले के दौरान प्रशासन के लोग भी सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहेंगे अगर कोई भी व्यक्ति के द्वारा मेले दौरान भीड भाड़ में भगदड़ करने की कोशिश की जाती है तो उसे किसी हाल में बक्शा नही जायेगा।इस दौरान मुख्य रूप से संतोष पासवान,लक्ष्मी जायसवाल,बसीउल हसन,शुशील चतुर्वेदी,सुनील कुमार,विजय शंकर, बुल्लू यादव,विनोद कुमारसमेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।