मां अमिला धाम में नवरात्र मेले की तैयारी शुरू,कोन पुलिस ने लिया जायजा

कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)

कोन। चैत्र नवरात्र दो अप्रैल से प्रारम्भ हो रहा है और मां अमिला धाम पर मेला भी उसी दिन से लगता है जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है जिसके मद्देनजर सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव मां अमिला धाम पहुंचे और उन्होंने कमेटी के लोगो संग बातचीत की और आवश्यक निर्देश भी दिए उन्होंने कहा की पिछले दो वर्षों से कोविड 19 की वजह से मेला नही लग पाया है जिसके वजह से इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने की संभावना है जिसे ध्यान में रखते हुए मेले का आयोजन कराने वाले कमेटी के लोगो व समिति अध्यक्ष समेत मुख्य पुजारी से बात चीत कर किसी तरह की लापरवाही न बरतने को कहा साथ ही उन्होंने कहा की पहले जिस तरह से मेले का आयोजन कराया जाता रहा है इस बार भी उसी तरह से मेले का आयोजन कराए। प्रभारी निरीक्षक ने भीड़ को नियंत्रण करने के भी उपाय बताये वही समिति ने मेला क्षेत्र में पेयजल की किल्लत से अवगत कराया साथ ही गाय घाट में सोननदी में नाविकों व चाचिकला में भी नाविकों को चेताया कि पिछले कई बार नाव में क्षमता से अधिक भार होने से दुर्घटना हो चुकी है आपलोग इस बात का ध्यान रखेंगे वही भीड़ भाड़ वाले जगहों पर कोन थाना और चकरिया चौकी से पुलिस के जवानो को तैनात करने की बात कही साथ ही सभी वाहन घाटी के नीचे ही खड़े किए जायेंगे किसी भी वाहन को घाटी के ऊपर ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा।

Translate »