महावीरी झंडा महोत्सव हिन्दूत्व के महाकुंभ की तैयारी पूरी


सोनभद्र।भब्य और ऐतिहासिक होगा हिन्दुत्व का महाकुंभ
श्री महावीरी शोभा यात्रा समिति की केन्द्रीय कमेटी की वैठक संपन्न वैठक में महावीरी झंडा महोत्सव हिन्दूत्व के महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु आने वाली आमंत्रित कमेटियों के संचालकों और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश पर गहन चर्चा की गई। मौसम का ध्यान रखते हुए समय की प्रतिबद्धता सुनिश्चित की गई। वैठक में महोत्सव का पैतिसवा वर्ष खुबसूरत आकर्षक भब्य और विशाल तथा ऐतिहासिक कैसे बनाएं सभी पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों ने अपने अपने सुझाव रखे।सभी सुझावों को अंकित करते हुए अंततः केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि बैरपान,डिबुलगंज,काशीमोड़,अनपरा कालोनी, औड़ी मोड़, पश्चिमी परासी, पुर्वी परासी, दक्षिणी परासी , रेणुसागर,गरबन्धा,कंकरी से पुरी साज सज्जा व आकर्षक झांकियों व भक्ति मय संगीत में सरावोर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो कड़ी धूप को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं और भारी भीड़ जिसमें माताएं बहनें बच्चों के दृष्टिगत समिति द्वारा पुरे रास्ते भर पानी की ब्यवस्था, तत्तकालीन चिकित्सा ब्यवस्था, स्वल्पाहार की ब्यवस्था व प्रशासन के निर्देशन में सुरक्षा कर्मियों के साथ समिति के क्षेत्ररक्षण दल कंधे से कन्धा मिलाकर शुभारंभ से पुर्णाहुती तक अपनी पुरी क्षमता लगा देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय कमेटियों से प्रदिप जायसवाल, बिजेंद्र सोनी हरदेव सिंह, विकास जायसवाल,गम सिंह, अभिषेक वर्नवाल,रविजीत सिंह कंग,रतन गुप्ता, राकेश यादव, अभिषेक विश्वकर्मा,प्रमोद शुक्ला, गुड्डू सिंह, राकेश वैश्य,दशाराम यादव, केन्द्रीय कमेटी के मनिष श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता,मंतोष तिवारी,पिंटू वर्मा,सुनील पटवा,संजय विश्वकर्मा,नवीन पांडेय जईन्द्र सोनी, महेंद्र जैन, संजय पाठक सुमित मित्तल, कन्हैया गुप्ता,दिपक सिंह, राजेश गोयल,मृत्यूंजय केशरी,विनोद वर्मा,विनोद गर्ग, गोपाल चौरसिया,दिपक वर्मा, सहित विशेष रूप से रेणुसागर पावर डिविजन हेड श्री के पी यादव, लैंको पावर अनपरा के श्री एस के द्विवेदी जी की अहम भूमिका रहती है

Translate »