रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद नैगम सामाजिक दायित्व के सौजन्य से नवोदय मिशन के तत्वावधान में अंतर जनपदीय दो दिवसीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि उपास्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) देबब्रत पॉल ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया | कार्यक्रम में आस-पास व जिला स्तर की 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। कार्यक्रम का उदघाटन मैच उद्घाटन मैच गोंडवाना स्पोर्ट्स क्लब बखरीहवा v/s नेमना
के बीच खेला गया जिसमें नेमना ने जीत दर्ज करते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता को दो भागो में बांटा गया हैं पहले दिन शनिवार को आस पास की 12 टीमें भाग ले रही हैं और रविवार को जिले स्तर की टीमें भाग लेंगी। शुरुवाती संघर्ष पूर्ण मुकाबलो में अपना लोहा मनवाते हुए सेमीफाइनल में
संघर्ष क्लब बकरीहवा,बगईनार
यूथ क्लब डोडहर और डोडहर की टीमें पहुँची। पहले सेमीफाइनल में बगईनार ने संघर्ष क्लब बकरिहवा को 22-20 से हराया और दूसरें मैच में डोडहर ने यूथ क्लब डोडहर को 21- 19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में डोडहर ने बगईनार को
15-09, 15-08 से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। स्कोरर – की भूमिका अनिल कुमार मौर्य,रामभजन सिंह गोंड
कमेंटेटर – रामचंद्र पनिका
रेफरी – संजीव जी, रामप्रताप ने निभाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (मानव संसाधन) वी जयनारायण , उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) अनित कुमार तथा नवोदय मिशन के सदस्य मुकेश कुमार
ओमप्रकाश, संतोष के साथ साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में ताराचंद, ईश्वरी प्रसाद, अनिल वैश्य, जगमोहन, बृजेश,सुरेश, पप्पू बीडीसी अरुण, दीपक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।