वेबसाइट लोकार्पण एवं सम्मान समारोह
वर्तमान में डिजिटल मीडिया की भूमिका विषय पर होगी चर्चा
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके सुरक्षा हेतु सतत प्रयत्नशील रहने वाली पत्रकारों की संस्था मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास तथा हिंदी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को प्रयागराज के सिविल लाइन स्थित होटल विलास सभा कक्ष में वर्तमान में डिजिटल मीडिया की भूमिका विषयक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। यह जानकारी आयोजक मंडल के प्रमुख एवं मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमणि शुक्ला ने रविवार को दी।
श्री शुक्ला ने बताया कि उक्त आयोजन में देश प्रदेश के नामचीन 21 पत्रकारों साहित्यकारों और समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा। यह भी बताया है कि इस अवसर पर संस्थान के वेबसाइट का लोकार्पण मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया जाएगा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी जहां अपना आशीर्वाद देंगे वही विषय पर देश के ख्याति लब्ध स्तंभकार और पूर्व कुलपति प्रोफेसर राममोहन पाठक अति विशिष्ट अतिथि मुख्य वक्ता होंगे और अध्यक्षता पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक एवं साहित्यकार अशोक कुमार शुक्ला करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी और कार्बन हाईटेक औद्योगिक संस्थान के मानव संसाधन अधिकारी जय कोकाटे मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। श्री शुक्ला ने बताया है कि कार्यक्रम में दिल्ली, लखनऊ, गाजियाबाद ,सोनभद्र, मिर्जापुर वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया और प्रयागराज के सैकड़ों कलमकार प्रतिभाग करेंगे।