बुलडोजर बाबा के शपथ ग्रहण के बाद ही, शासन प्रशासन आया हरकत में, रुके ओवरलोड वाहनों के पहिए

वाराणसी शक्तिनगर राज मार्ग पर खनिज लदे वाहनों की लंबी की लगी लम्बी कतारें

खनिज विभाग की दोहरी नीति के कारण आए दिन लग रहा जाम

मारकुंडी घाटी से सलखन पटवध रात से ही ओवर लोड वाहनों की लम्बी लगी कतारें

वारणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग शुक्रवार शाम से लगा जाम

शुक्रवार शाम से ही निजी वाहन समेत बस यात्री हो रहे परेशान

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) । शुक्रवार शाम खनिज विभाग द्वारा ओवर लोड वाहनों की जांच के नाम पर चोपन से घाटी होते हुए टोलप्लाजा के तक ओवर लोड वाहनों के लंबी कतारें लग गई। जिससे छोटी बड़ी वाहनों के द्वारा पास लेने के चक्कर में ट्रैफिक पुरी तरह जाम हो गई। जिससे पुरी रात बस यात्री छोटे बड़े सभी वाहन जाम में फंसे रहे। ओवर लोड वाहनों के चालू बन्द के सिलसिले से खनिज विभाग की दोहरी नीति साफ उजागर होने से वाहन स्वामियों में आक्रोश व्याप्त है।
उक्त सम्बन्ध वाहन स्वामियों और चालकों ने शासन के उच्चाधिकारियों से खनिज विभाग की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। और लोडिंग प्वाइंट से ट्रक चालकों व मालिकों को ओवर लोड लादने के लिए मजबूर किया जा रहा है । जिससे विवश होकर वाहन स्वामी व चालक ओवर लोड लोडिंग के लिए मजबूर है, अगर लोडिंग प्वाइंट से वाहन स्वामियों को एक निर्धारित मानक तय कर दिया जाता तो चलने में आसान होगा।

Translate »