गणेश शंकर विद्यार्थी को पत्रकारों ने किया याद

सोनभद्र । मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, मीडिया फोरम आँफ इंडिया न्यास के जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय पत्रिका जन भावना के यूपी ब्यूरो प्रभारी राकेश शरण मिश्र एवं वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र ने शुक्रवार को अमर पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी को याद किया । स्मृति शेष गणेश शंकर

विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया । पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारिता के शिखर पुरुष महान राष्ट्रवादी देशभक्त पत्रकार जिनकी आग उगलती लेखनी ने ब्रिटिश सरकार का सुख चैन छीन लिया था और उनके नाक में दम कर दिया था, 25 मार्च 1931 को कानपुर में फैले दंगे में अपने घर मे ही वे दंगे का शिकार हो गए थे । अन्तिम सांस तक अपनी क्रन्तिकारी लेखनी से पत्रकारिता धर्म का निर्वहन किये । देश व समाज के लिए बलिदान हो गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन, जन भावना पत्रिका परिवार, मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास से जुड़े पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत शत नमन किया और पत्रकारों से अपील किया कि वह गणेश शंकर विद्यार्थी की कलम को अपने जेहन में आत्मसात करते हुए उनके समाज व राष्ट्र हित में कलम चलाने के प्रति प्रतिबद्ध बने । इस मौके पर दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Translate »