ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। पीएम किसान सम्मान निधि की बेवसाइट का सरवर नहीं चलने से किसानों को योजना संबंधी लाभ लेने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बेवसाइट में तकनीकी परेशानियाँ होने से पीएम किसान सम्मान निधि का केवाईसी नहीं हो पा रहे है। इसके साथ ही इस माह पंजीकृत किसानों के खातों में आने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त अब तक खातों में नहीं आई है जिसके कारण किसान कृषि कार्यालयों के चक्कर काट रहे है। जिन किसानों को योजना का लाभ लेना है उनके नए पंजीकरण भी नहीं हो पा रहे है साथ ही जिन किसानों ने पहले पंजीकरण कराने के साथ आवेदन फार्म को संबंधित लेखपाल आदि तहसील के अधिकारियों से सत्यापित करा लिया था। उनके आवेदन भी कृषि कार्यालयों में जमा किए गए लेकिन कोई काम नहीं हुआ। इसके कारण किसानों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है और जन सेवा केन्द्र में किसानों की जमावड़ा लगा है केवाईसी की अनिवार्यता के बाद किसान लोग परेशान है। जन सेवा केंद्र संचालक लोग भी परेशान है दिन भर वेबसाइट ना चालू होने से लोगों को जवाब देते थक जा रहे हैं! वही किसान जवाहीर पासवान ने कहा कि हम लोगों को सूचना मिला की केवाईसी करना अनिवार्य हैं लेकिन जब वेबसाइट ही नहीं चल रही है तो कैसे होगा 31 मार्च लास्ट डेट है ऐसे में कैसे होगा केवाईसी कंप्लीट! महेंद्र उराव, प्रदुमन राम ने कहा दो दिन से चक्कर काट रहा हूं काम-धाम छोड़कर जन सेवा केंद्र पर बैठा हूं लेकिन काम नहीं हो पा रहा है इस समस्या को शीघ्र दूर करने की लोगों ने अपील की है देखना है कब तक सरवर ठीक हो रहा है।