श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीद स्वतंत्रता सैनानियों को दी गई श्रद्धांजलि

डाला-सोनभद्र(जगदीश तिवारी ,गिरीश)- बुधवार शाम शहीद दिवस के अवसर पर डाला नवनिर्माण सेना के द्वारा स्थानीय शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में युवाओं ने मोमबत्तियां जलाकर और आजादी के तीनों नायकों को याद कर के शहीदों की आत्मा की तृप्ति के लिए दो

मिनट का मौन रखकर शांति पाठ भी किया। इस दौरान नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने कहा कि हमारे देश की आजादी के मुख्य कारण थे भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव। उनके आत्मबलिदान के ही कारण हजारों लाखों युवा व बच्चें आजादी को अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर जुनूनी होकर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे। तब जाकर हमारे देश को आजादी मिली थी। इसी क्रम में नवनिर्माण सेना के महामंत्री प्रशांत कुमार पाल ने कहा कि महज़ 21 साल की

छोटी उम्र में देश के लिए खुद का बलिदान दे देना कोई सामान्य बात नहीं है,वो भी तब जब सैकड़ों सालों से गुलाम हमारे देश का आकार विकार भी नही बना था। ऐसे में राष्ट्रभक्ति के जिस आत्मभाव से वशीभूत होकर भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव ने अपना बलिदान दिया था उसे हम सादर नमन करते हैं। इस दौरान सभा का संचालन नवनिर्माण सेना के संरक्षक छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान श्रीकांत पांडे, चंदा तिवारी,अवनीश पांडे, आशीष कश्यप, विकास जैन,अनुपम सिंह,अमित सिंह,गौतम चौधरी,स्वामी गौड़,प्रशांत कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Translate »