बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
घंटों मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की सहायता से बुझाई गई आग।
बभनी। थाना क्षेत्र के सवंरा गांव में सुबह लगभग नौ बजे अज्ञात कारणों वश खलिहान में आग लग गई और आग बढ़ते-बढ़ते खेत में पहुंचने लगी लोग आग बुझाने लगे लेकिन आग बेकाबू होती गई काफी कोशिशों के बाद मामले की जानकारी डायल 112 को दी गई डायल 112 पुलिस ने कुछ ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में लग गई लेकिन मौके पर अपने मय हमराहियों के साथ पहुंचे उप निरीक्षक शशि भूषण सिंह ने
मामले की जानकारी अग्निशमनयंत्र को दिया एनटीपीसी रिहंदनगर से फायर ब्रिगेड मंगाई गई सीआईएसएफ के जवानों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पा सके। सवंरा गांव निवासी लक्ष्मी नारायण पांडेय ने बताया कि हम सुबह अपने घर में थे जब तेज आग की आवाज सुनाई दी तब हम आग बुझाने में लग गए जब आग बेकाबू होती गई तब हमने सूचना डायल 112 को दिया आग बढ़ती ही गई जिससे हमारे सात बीघे की जमीन में लग गई है और गेहूं जौ चना अरहर और राई की फसल जलकर खाक हो गई उन्होंने बताया कि हम एक मंदिर में पूजा-पाठ कराते हैं और बंटवारे पर खेती कराए हैं घर में कुछ समस्या आ जाने के कारण खेती नहीं कर सके।सीआईएसएफ के एएसआई एस के सिंह ने बताया कि आग बेकाबू हो चुकी थी गांव में बिजली के तार काफी झुके हुए थे जिन्हें हटा-हटाकर गाड़ी लाई गई थी यदि बिजली विभाग अनदेखी करता रहा तो गर्मी के तेज धूप में जर्जर तार टूटकर गिर सकते हैं और बड़ी घटना घट सकती है हमारे विभाग से सीटी फायर अशोक सिंह आर बी पांडेय सीटीडीसीपीओ मु.अहमद ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके।