मारकुंडी इण्डियन बैंक में क्षमता से अधिक भीड़, उपभोक्ताओं ने स्टाप बढ़ाने की मांग की

एक लाख से ऊपर उपभोक्ताओ का कार्य चार स्टाप एक एकाउंट खिड़की से किया जाता है कार्य

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित सौ किमी क्षेत्रफल के दायरे में एक इंण्डियन बैंक मारकुंडी में है। जिसके लगभग एक लाख से ज्यादा खाताधारक है। जो प्रति दिन बैंक में क्षमता से अधिक भीड़ हो जाने के कारण लेन देन व अन्य कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से उपभोक्ताओं का विवाद भी आये दिन होता रहता है। उक्त तथ्य को मद्देनजर रखते हुए श्रवण कुमार, अशोक कुमार, एस के गुप्ता, राजू, दिनेश, सुरेश, मुकेश, राम-लखन इत्यादि लोगों ने सम्बन्धित

विभागीय अधिकारियों से अविलंब स्टाप बढ़ाने की मांग की है। जिससे एक एकाउंटर खिड़की की जगह दो एकाउंटर खिड़की चालु कराने से उपभोक्ताओं का समय के साथ सभी को लेन देन से लेकर अन्य कार्यों में राहत मिलेगी। उक्त सम्बन्ध में इण्डियन बैंक मारकुंडी के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि हमारे यहां एक लाख से ऊपर खाताधारक के लगभग होंगे और टोटल चार स्टाप है।जिसका सौ किलोमीटर के क्षेत्र के दायरे बिहार के वार्डर बसुहारी, ससनयी से लेकर करगरा, मीतापुर, गुरदह, सोननदी से लेकर नगवां ब्लाक चिरुई मड़कुडी इत्यादि पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के खाताधारक है।

Translate »