ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज। थाना क्षेत्र के हीराचक गांव में रींवा रांची राजमार्ग पर बाबा लाइन होटल के पास मंगलवार को दोपहर में विंढमगंज की ओर से आ रही आटो ने आगे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद खुद भी पलट गई। इससे आटो में बैठी अकेली महिला सवारी को गंभीर चोटें आई हैं वहीं बाइक सवार व आटो चालक को भी हल्की चोटें आई हैं। दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर इन दिनों डग्गामार जीप,आटो आदि वाहनों की कतारें देखी जा सकती हैं। इन वाहनों की स्टेयरिंग नौसिखिए और अवयस्क चालकों के हाथों में होने से यहां

अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिससे उसमें सवार अनीता देवी (३० वर्ष) पत्नी प्रेम कुशवाहा निवासी फुलवार को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। अत्यधिक चोट की वजह से महिला बेहोश हो गई वहीं बाइक सवार पकरी निवासी शीतल प्रसाद (६० वर्ष) एवं आटो चालक जितेन्द्र कुमार (१७ वर्ष) को भी हल्की चोटें आई हैं। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को उपचार के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। चिकित्सक डा० संजीव कुमार ने घायलों की हालत खतरे से बाहर बताया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal