ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरुखाड गांव में मंगलवार को अल सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का क्षत विक्षत अवस्था में शव देख इलाके में सनसनी फैल गई।सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने शव देख इसकी सूचना ग्राम प्रधान सहित पुलिस को दी। शव की पहचान ग्रमीणों ने जोरूखाड़ निवासी प्रदीप कुमार यादव उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र रामेश्वर यादव के रूप में की गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे

विंढमगंज थाना के दरोगा शिवकुमार सिंह ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल दुद्धी भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक के बड़े भाई और पिता दोनों हिंडालको में काम करते हैं जो घटना के दिन घर पर नहीं थे। मृतक के चाचा चंद्रमणि ने बताया कि वह घर में अकेले ही अपने कमरे में सोता था।उन्होंने बताया कि सोमवार को रात्रि में करीब दस बजे खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चला गया था। इसके बाद कब हुआ किसी को कुछ पता नहीं।घटनास्थल से लगभग बीस मीटर दूर क्षतिग्रस्त हाल में मृतक का मोबाइल भी मिला है जिसकी बैटरी व सेट आदि पत्थर से कूच दिया गया है। मोबाइल से सिम भी गायब है।ग्रामीणों ने बताया कि युवक बीए अंतिम वर्ष का छात्र था और अक्सर अपने मोबाइल फोन पर ही व्यस्त रहता था। परिजनों ने काल डिटेल खंगाल कर घटना के खुलासा करने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal