नहर की बोल्डर चुराकर लोडकर रहे टैक्टर को धर दबोचा, किया सीज

नहर विभाग के पत्र लिखने पर क्षेत्रधिकारी ने किया टैक्टर सीज


कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- ग्राम पंचायत कुड़वा में कनहर सिचाई परियोजना द्वारा दुद्धी बाँध से पानी लाने के लिए पहाड़ में सुरंग बनाया जा रहा है जिस पर भारी मात्रा में बोल्डर व गिट्टी भस्सी निकल रहा है। नहर विभाग द्वारा उक्त सामग्री का टेंडर निकल कर नीलाम किया जाता है लेकिन स्थानीय लोगो द्वारा उक्त सामग्री को चोरी कर स्थानीय बाजार में मंहगे दाम पर बेचा जा रहा था जिस पर परियोजना के लोगो ने वाहन से परिवहन कर रहे वाहन स्वामी को मना किया था। अवर अभियंता महेश यादव ने लिखित कोन थाना में थाना निरीक्षक

रमेश यादव को अवगत कराया था लेकिन कोई भी वाहन पकड़ में नही आ रहा था वही सहायक अभियंता तृतीय आकाश राव ने इसकी शिकायत क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद से किया। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्रधिकारी ने कोन थाना निरीक्षक ने निर्देश दिया जिस पर थाना निरीक्षक ने मुखबिर का जाल बिछाया जिस पर शनिवार की रात्रि में हायलेंड टैक्टर से बोल्डर को लोड किया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुची तो लेकिन वहां से सभी लोग ट्रैक्टर छोड़ भाग गए थे, बोल्डर लोड टैक्टर रात्रि में ही कोन थाना में लाया गया व मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

Translate »