डीजे बजाकर चिकित्साकर्मी मना रहे थे होली का जश्न, तीन वर्षीय बच्ची की मौत

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

होली के दिन की घटना मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का।

बभनी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बजिया निवासी श्यामलाल की तीन वर्षीय बालिका की पानी में डूबने से हालत बिगड़ गई परिजनों ने चिकित्साकर्मियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि जैसे ही बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे तो सभी कर्मचारी डीजे पर नाच-गाना करने में मशगूल थे वे इधर-उधर भागते रहे करीब एक घंटे बाद बच्ची को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। बजिया ग्राम पंचायत निवासी मृतिका सुमन पुत्री श्यामलाल उम्र तीन वर्ष शुक्रवार को गांव में ही नहर के किनारे खेल रही थी खेलते-खेलते वह नहर के चेंबर में चली गई वहां पानी ज्यादा होने के कारण डूबने लगी देखते ही लोगों ने बच्ची को बाहर निकाला तब-तक वह अचेत अवस्था में हो चुकी थी अचेत अवस्था में परिजन लेकर उसे अस्पताल पहुंचे वहां डीजे की धुन पर अस्पताल के कर्मचारी नाचते हुए होली के जश्न के माहौल में डूबे हुए थे बच्ची के पिता श्यामलाल ने बताया कि बच्ची को लेकर इधर से उधर दौड़ते रह गए लेकिन सब होली मनाने में लगे रहे और करीब एक घंटे बाद डॉक्टर मेरी बच्ची को देखे और उसे मृत घोषित कर दिए आक्रोशित ग्रामीणों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया आरोप है कि यदि समय के रहते बच्ची को देखा गया होता तो शायद वह बच गई होती। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। संविदा चिकित्सक डॉ. अरविंद ने बताया कि मैं कमरे में था जानकारी पर मैंने बच्ची को देखा तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।

Translate »