ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी के सहारे खड़ाकर जान जोखिम में डालकर चलने पर विवश हुए ग्रामीण।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- नगवां विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत चेरुई ग्राम सभा मुख्य सम्पर्क मार्ग स्थित होली की रात बजे के लगभग 11 हजार विधुत प्रवाह जर्जर लोहे का खम्भा टुट कर गिर गया। संयोग अच्छा था कि रात के अंधेरे में लोगों का आवागमन कम था जिसे ग्रामीणों ने तत्काल सुचना स्थानीय लाईनमैन को देकर लाईन कटवा दिया गया जिससे
किसी बड़े हादसे लोग बच गए लेकिन लोग अंधेरे में रहने के लिए विवश हो गये। उक्त सम्बन्ध में बाल गोपाल पाण्डेय, रिपुसुदन पाण्डेय, लक्ष्मी शर्मा, हरिवंश यादव, इत्यादि विधुत उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले आठ माह से विद्युत पोल जंग से टुट कर टेड़ा हो गया था। जिसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों समेत लाईनमैन को भी शिकायत किया गया था
लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जो किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे थे। ग्रामीणों ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से अविलंब नया पोल खड़ा कर विधुत लाईन चालु कराने की मांग की है।