संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क चौकी क्षेत्र अन्तर्गत चुर्क गांव मे जहां लोग अभी होली खेलने के बाद होली मिलन समारोह के लिए तैयार हो रहे थे कि उसी समय हॉकी व लाठी – डंडे से लैस लगभग एक दर्जन से अधिक लोग बाइक पर सवार होकर चुर्क गांव पहुंचे और सीधे ग्राम प्रधान के घर पर हमला बोल दिया । मनबढ़ लोग ग्राम
प्रधान के आवास पर पहुंचकर सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर हमला बोला और उसके बाद एलसीडी सहित तमाम चीजें क्षतिग्रस्त कर दी । इतना ही नहीं घर में लगे बिजली के मीटर, घर जे दरवाजे पर खड़ी गाड़ी सहित तमाम सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया । जिस वक्त हमलावर प्रधान के घर पर धावा बोले थे उस समय घर में कोई भी मर्द नहीं था सिर्फ महिलाएं घर पर अपने कामकाज में व्यस्त थी। घटना की
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घर के सदस्यों से जानकारी हासिल की और मौका मुआयना किया । खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का मामला साफ नहीं हो सका था। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि घटनास्थल पुलिस चौकी के महज 5 मीटर की दूरी पर हुआ, यानी साफ है कि हमलावर यह जानते हुए कि पास में पुलिस चौकी है बावजूद इसके हमलावरों ने हिम्मत दिखाते हुए घटना को अंजाम दिया और मारपीट करते हुए तमाम चीजों को क्षतिग्रस्त कर दिया यूँ तो होली का पर्व छिटपुट घटनाओं के साथ समाप्त हो गया लेकिन शाम होते-होते चुर्क क्षेत्र में एक बड़ी घटना ने इलाके में दहशत फैला दी।