एनटीपीसी सिंगरौली की टीम खोज ने एनटीपीसी लेवल प्रोफेशनल सर्कल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता

सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली प्रोफेशनल सर्कल टीम ‘खोज’ ने एनटीपीसी कुडगी में 14-15 मार्च 22 को आयोजित एनटीपीसी लेवल प्रोफेशनल सर्कल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। विजेता टीम का केस स्टडी का विषय ‘रैंप मॉनिटरिंग सिस्टम’ था। इस प्रोफेशनल सर्कल में एनटीपीसी स्टेशनों से 15 टीमों ने भाग लिया। एनटीपीसी सिंगरौली टीम की पहली रैंकिंग की वजह से , एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र को “सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र का प्रोफेशनल सर्कल का पुरस्कार मिला।
विजेता टीम के सदस्य मयंक कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (सी एंड आई) और संजू कुमार यादव, वरिष्ठ प्रबंधक (सी एंड आई) रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डी के पटेल, निदेशक (मानव संसाधन), एनटीपीसी लिमिटेड एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने की।

Translate »