डाला-सोनभद्र(गुड्डु तिवारी/गिरीश)- स्थानीय चौकी परिसर स्थित भैरो हनुमान मंदिर में प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी आयोजित सुंदरकांड पाठ के बाद होली गीत गाकर गुलाल अबीर उड़ाया गया। भगवान की आरती पूजा में शामिल होकर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने भी भक्ति पर आधारित होली गीत उल्लास के साथ गाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। बताते चलें कि जय हनुमान

सेवा समिति द्वारा विगत दस वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को नगर के बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ आयोजित किया जाता है होली के दो दिन पूर्व पड़ने वाले इस मंगलवार की शाम आरंभ हुआ सुंदरकांड पाठ रात्रि साढ़े नौ बजे विराम हुआ इसके बाद हनुमान सेवा समिति के सदस्यों ने होली गीत का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर संगीतमय होली गीत गाया। लोगों के आग्रह पर चौकी प्रभारी श्री ठाकुर ने हाथ में माईक लेकर जब भक्ति रस से भरे होली गीत की शुरुआत की तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गुंज उठा।इस दौरान जय हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीप्रकाश पांडेय, पंडित जगरनाथ पांडेय, पंडित मनोज शुक्ला, रामनरेश पाठक, सुदर्शन मिश्रा, शंकर शरण उपाध्याय, जगदीश, गिरीश आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal