सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र । प्रिज्म सीमेंट की ओर से होली के अवसर पर सोनभद्र जिले के 150 से अधिक राजमिस्त्रियों के “सपने मिस्त्री मेला” का आयोजन सराफ ट्रेडिंग कंपनी के प्रांगण राबर्ट्सगंज में किया गया। जिसमें सभी मिस्त्री व ठेकेदार बंधुओ को भवन निर्माण के बारे में नई तकनीकी व प्रिज्म

सीमेंट के सबसे बेहतर उत्पाद ड्यूराटेक के बारे में जानकारी प्रिज्म सीमेंट की रीज़नल टेक्निकल मैनेजर रोहित कपूर द्वारा और रीजनल मैनेजर गोविंद चतुर्वेदी द्वारा दी गयी। प्रिज्म सीमेंट द्वारा सोनभद्र जिले के ठेकेदार व मिस्त्री बंधुओ को सपने प्रोग्राम के तहत फ्रिज, टीवी, कूलर, मोबाइल फ़ोन, वाशिंग मशीन व अन्य उपहारों को वितरित किया गया। सभी राजमिस्त्री बंधु उपहार पाकर उत्साहित दिखे। प्रिज्म सीमेंट के सेल्स प्रमोटर रवि अग्रवाल ने सभी राजमिस्त्री बंधुओ का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मिर्ज़ापुर ब्रांच के ब्रांच मैनेजर रवि मिश्रा ने बताया की प्रिज्म सीमेंट आज पूरे सोनभद्र जिले में ग्राहक की पहली पसंद है जिसकी वजह प्रिज्म सीमेंट पर राजमिस्त्रियों का अटूट विश्वास है। कार्यक्रम में कंपनी के अन्य अधिकारीगण नारायण गुप्ता, इंजीनियर विनय पाठक , पारस जैन हिमांशु सिंह व अर्पित कटियार मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal