
सोनभद्र। जहा एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश करने की बात कर रहे है वही जनपद सोनभद्र भ्रष्टाचार की सुर्खियों में रहने वाले जनपद में ज्यादातर ग्राम पंचायतों में जनपद के अधिकारियों के दबाव में मनमाना तरीके से सीसी ब्रेच की खरीदारी किया गया है जो की बाजार मेे लगभग 3000 से 4000 हजार मे मिल जायेगा बिना तकनीकी जाँच के ही ग्राम पंचायतों व्दारा सीसी ब्रेच की 12000 रुपये नग के हिसाब से खरीद कर चुनिन्दा फर्म को भुगतान किया गया है जो क़ी पुर्ण रुप से भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है।
सोनभद्र में कुल 10 विकास खण्ड व 629 ग्राम पंचायत है जनपद के सभी विकास खण्डों की यही स्थिति है उक्त मामलें में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन,प्रमुख सचिव पंचायत राज विभाग,उप निदेशक पंचायत राज मिर्जापुर को लिखित शिकायत पत्र भेज कर मामलें में जांच कर महंगे रेट पर भुगतान के मामलें मे जनपद के सभी ग्राम पंचायतों मे ब्रेच की खरीददारी की जांच कराकर व तकनीकी जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए सरकारी धन का दुरुप्रयोग करने वालों से वसुली किया जायें।ज्यादातर जगहों पर लगे ब्रेंच टूटने भी लगे है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal