दो सप्ताह से जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने की उपभोक्ताओं ने किया मांग

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन शिवाला टोला में 10 केबी का लगा ट्रान्सफार्मर लगभग दो सप्ताह से जला हुआ है। आज तक न बदलने के कारण बस्ती के लोग अंधेर में रहने के लिए विवश हो गये है। उपभोक्ताओं ने

विभागीय अधिकारियों से अविलंब ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है। उक्त सम्बन्ध में रामाभारती, सोमारु, विनोद, मगरु, सत्यजीत, मुलचंद इत्यादि लोगों ने बताया कि जले ट्रांसफार्मर के सम्बन्ध में सम्बन्धित लाईनमैन और विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उपभोक्ताओं ने विभागीय उच्चाधिकारियों से तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।

Translate »