रिहंद व आस-पास के ग्रामीणवासियों ने उठाया दो दिवसीय बसंत मेला मेले का लुत्फ

बीजपुर-सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता)- एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन आज़ादी के अमृत महोत्सव के तत्वधान में गृहणियों की स्वयंसेवी सामाजिक संस्था वर्तिका महिला मण्डल समिति द्वारा आयोजित किए गए दो दिवसीय बसंत मेले में हजारों की तादात में रिहंद व उसके समीपवर्ती ग्रामीणों ने जमकर लुत्फ उठाया । शनिवार की सायं उक्त हरितोत्सव मेले का उदघाटन रिहंद स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक श्री देबब्रत पॉल ने अन्य सहअतिथियों ने साथ मेले के मुख्य द्वार पर बंधे फीते को काट कर किया । अगली कड़ी में श्री पॉल ने सहअतिथियों के साथ द्वीप प्रज्ज्वलन व केक काट कर हरितोत्सव मेले का शुभारंभ किया । इसके पश्चात अतिथिगणों ने मेले में लगे लगभग 70 स्टालों पर बारी-बारी से पहुँच कर उनका निरीक्षण एवं भ्रमण किया । मेले में लगे विभिन्न खाद्य पदार्थों के स्टालों के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी मुख्य अतिथि, सहअतिथि व मेले में भ्रमण करने वाले दर्शकों ने चखा । इसके अतिरिक्त मेले में एक्वागार्ड, इलेक्ट्रोनिक आइटम, यूएनआई कपड़े, बैग, चूड़िया, मोटर साइकील, कार, फ्लैट सहित बिक्री संबंधी स्टाल पर दर्शकों की काफी भीड़ देखी गई । वर्तिका का वेल्फेयर विंग उड़ान मेले में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा ।

सीआईएसएफ़ द्वारा लगाए गए अग्निशमन मेला स्टाल पर भी लोगों को सुरक्षा के बावत विशेष नुस्खे बताए गए । दो दिवसीय मेले के दौरान कॉलोनी परिसर स्थित विभिन्न स्कूलों तथा राजकीय आईटीआई नकटू के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुतियाँ पेश करके दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया । इस मेले की सबसे बड़ी विशेषता यह रही की सारा मेला परिसर प्लास्टिक फ्री ज़ोन था । मेले में प्लास्टिक के पोलिथीन, थर्माकोल के प्लेट, कटोरी, ग्लास आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित थे । पेपर प्लेट, पेपर ग्लास और मिट्टी के कुल्हड़ इस मेले में मुख्य आकर्षण बना रहा । मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों द्वारा लकी ड्रा विजेताओं, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों एवं हौजी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विंध्याचल मुख्य महाप्रबंधक सुवाश चन्द्र नायक, सिंगरौली स्टेशन के मुख्य बसुदास गोषवामी, अन्य वरिष्ठ प्रबन्धक एवं वर्तिका महिला मण्डल समिति के पदाधिकारी महिलाएँ व सदस्याएँ उपस्थित थी । मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन अमित अनुराग सिंह व तनुजा ने संयुक्त रूप से किया ।

Translate »