ऑपरेटरों को विधिवत दी गई स्मार्ट सीरीज मशीन की जानकारी
डाला/सोनभद्र (जगदीश तिवारी)- हुंडई कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट इंडिया की मेक इन इंडिया उत्पादन के श्रृंखला की नई मशीनों का प्रदर्शन ओबरा के गजराज नगर स्थित हुंडई कार्यालय पर सोमवार से किया जाएगा। यह कार्यक्रम दो दिन चलेगा जिसमें आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, इंडुस्लैंडबैंक के

अधिकारी मौजूद रहेंगे। रविवार को कंपनी द्वारा गजराज नगर स्थित कंपनी कार्यालय पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव की उपस्थिति में फीता काटकर ओबरा क्रशर क्षेत्र के पोकलेन मशीन ऑपरेटरों के साथ मीटिंग की गई। इस दौरान कंपनी के रीजनल सर्विस मैनेजर विनोद, उत्तर प्रदेश हेड सुधांशु, अटैचमेंट विजनेस हेड अपूर्व गुप्ता, रीजनल पार्ट्स मैनेजर योगेश अरोड़ा, एरिया सर्विस मैनेजर सद्गुरु शरण द्वारा ऑपरेटरों को स्मार्ट सीरीज मशीन की विधिवत जानकारी दी गई। इस मौके पर हुंडई डीलर में ए वी एक्यूमेंट यूपी एलएलबी के विकास मिश्रा, हरेंद्र पाल ,सुशील मिश्रा, बबलू रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal