
अनपरा (सोनभद्र) ऊर्जान्चल कप लैदर क्रिकेट प्रतियोगिता (अनपरा प्रीमियर लीग) के फाइनल मुकाबले में अनपरा ने सिंगरौली को 62 रनों से हराकर चैंपियन बनी । सिंगरौली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए अनपरा को आमंत्रित किया, अनपरा ने निर्धारित 25 ओवरों में सभी विकेट खोकर 168 रन बनाये जिसमें संजय ने 67 रन, अंकित,निखिल ने 21 रन बनाये सिंगरौली की तरफ से विशाल, आकाश ने 3-3 विकेट लिए । जवाब में सिंगरौली की टीम 19वें ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन ही बना पाई, जिसमें विशाल ने 40, आकाश ने 25 रन बनाये । अनपरा की तरफ से आयुष सिंह ने 5 विकेट, अंकित ने 2, गोविंदा, मयंक ने 1-1 विकेट लिए । फाइनल मैच के मैन ऑफ दी मैच आयुष सिंह हुए वहीं टूर्नामेंट के मैन ऑफ दी सीरीज सिंगरौली के विशाल तोमर को मिला, बेस्ट बल्लेबाज विशाल तोमर, बेस्ट बॉलर अंकित सिंह, बेस्ट फील्डर अंकित सिंह को मिला । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर ने बताया यह प्रतियोगिता 1 मार्च से 13 मार्च तक अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में खेला गया जिसमें 6 टीमों ( ककरी,बीना, रेनुसागर, अनपरा

परियोजना, सिंगरौली, अनपरा ) ने प्रतिभाग किया । फाइनल मैच के मुख्य अतिथि भाजपा नेता केसी जैन ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा के उन्हें शुभकामनाएं दी, इस मौके पर अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता जी ने खिलाड़ियों को मेडल व प्रतिक चिन्ह देकर उत्साह बढ़ाकर उन्हें खेल के प्रति आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि खेल प्यार सद्भाव व एकता का प्रतीक है खेल से समाज जुड़ता है युवा खेल के माध्यम से सभ्य समाज मजबूत राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं । इस मौके पर रवि कंग, सत्येंद्र यादव, शशि यादव, कृष्णा, सोनू पनिका आदि उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal