अनपरा/सोनभद्र होली,शब ए बारात त्यौहार को लेकर एसडीएम दुद्धी की अध्यक्षता मे सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन मे अनपरा थाना परिसर मे हुई पीस कमेटी की मीटिंग। बैठक में एसडीएम दुद्धी प्रमोद तिवारी एवं प्रदीप सिंह चंदेल ने सन्युक्त रूप से कहा कि लोग आपसी भाईचारे प्रेम सदभावना के साथ होली और शब ए बारात का त्यौहार मनाये। होली और शब ए बारात एक ही दिन पड़ने और जुम्मा का नमाज भी उसी दिन होने से प्रशासन चौकन्ना हो गया है। सबसे सलाह देने के बाद के बाद निर्णय लिया कि 12 बजे तक होली समाप्त कर ली जाये और 1 बजे के बाद जुमा की नमाज अदा की जाये। प्रशासन इसका पालन सख्ती से करायेगा। 55 स्थानो पर होलिका जलाई जायेगी। शराब पीकर लोग हुड़दंग न मचाए अराजक तत्वो पर कार्यवाही किया जायेगा। उन्होने प्रबुद्धवर्गो से कहा की होली की शान्ति व्यवस्था के लिए स्पेशल मोबाईल पुलिस टीम बनायी गयी है जिससे सुरक्षा में कोई चुक न हो सके त्यौहार के दिन सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है। प्रभारी निरीक्षक अनपरा थाना श्रीकांत राय ने कहा के होली और शब ए बारात प्रेम भरी त्यौहार है और आप लोग इसे प्रेम पूर्वक मनाये। इस अवसर पर रेनुसागर चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप बिजली विभाग के जेई अनुज कुमार,केसी जैन,बालकेश्वर सिंह, , सुल्तान शहरयार खान, मिथिलेश,गोपाल गुप्ता,हरदेव सिंह,गुड्डू उपाध्याय,अयूब,सहजाद अली, कृष्णा सिंह,नितेश सिंह चौहान, अमित सिंह चौहान ,राजेश गुप्ता,भगवती सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।