अराजकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई – प्रभारी निरीक्षक

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

चुनावी जीत संपन्न होने के बाद पुलिस ने त्यौहारों पर शांति बनाए रखने की की अपील।

बभनी। विधानसभा चुनाव में जीत के बाद एक ओर पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल रहा और वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं में उदासी देखने को मिल रही है इसी दौरान होली और शब ए बारात त्यौहार आने वाला है होली के त्यौहार पर लोग नशे के धुत में होकर अराजकता फैलाने लगते हैं थाने पर कई मारपीट व छेड़छाड़ के मामले आते हैं शनिवार को बभनी थाने में क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों क्षेत्रीय लेखपालों समेत गणमान्य लोगों की मीटिंग बुलाई गई थी मीटिंग के दौरान सैकड़ों लोगों की भारी तादाद देखने को मिली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में

सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्यौहार मनाएं और किसी भी तरह की कोई अराजकता न फैलाएं थाने में प्रशासन की संख्या कम होने के कारण हर जगह ड्युटी नहीं लगाई जा सकती प्रशासन आप सभी के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगी सभी गणमान्य लोग यदि किसी तरह की अशांति होती है तो आप सभी पुलिस को सुचित कर सकते हैं अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी लोगों ने अपने-अपने गांवों में होलिका दहन वाले जगहों की जानकारी दी। इस दौरान ग्राम प्रधान जगदीश सिंह, नंदू, शारिफ, कृष्णानंद, राम प्रताप दीनदयाल व रविशंकर गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, अब्दुल कुद्दूश राजेश तिवारी रामेश्वर शर्मा समेत सैकड़ों मौजूद रहे।

Translate »