ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आज लगभग 11:00 बजे चोपन रांची एक्सप्रेस गुजर रही थी इसी बीच उक्त ट्रेन से एक महिला प्लेटफार्म पर गिर गई तथा गंभीर चोट लगने के कारण बेहोश हो गई। आनन-फानन में स्टेशन पर तैनात आर पी एफ सुरेंद्र नाथ यादव ने 108 नंबर पर डायल करके उक्त बेहोश पड़ी महिला को एंबुलेंस के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर पहुंचा जहां डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत चिंताजनक होने की बात कहते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर मौजूद आरपीएफ सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि चोपन जंक्शन की ओर से झारखंड की ओर जा रही चोपन रांची एक्सप्रेस का विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं है जिसके कारण उक्त ट्रेन लगभग 11:00 बजे स्टेशन को क्राश कर रही थी इसी बीच उक्त ट्रेन से अज्ञात महिला प्लेटफार्म पर गिर पड़ी। जिससे उसके सर व शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट लगी हैं। घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर लाया हूं यहां मौजूद डॉक्टर साहब के द्वारा इलाज के उपरांत अन्यत्र रेफर कर दिया गया है । समाचार लिखे जाने तक उक्त महिला का पहचान नहीं हो सका था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal