नव निर्वाचित विधायक का प्रथम आगमन पर म्योरपुर में जोरदार स्वागत

म्योरपुर सहित दर्जनों गांव में जा नवनिर्वाचित विधायक कार्यकर्ताओ से मिले
यह मेरी नही पूरे आपकी विश्वास की जीत हुई है दुद्धी विधायक राम दुलारे गोड़

म्योरपुर-सोनभद्र- दुद्धी 403 के नवनिवाचित भारतीय जनता पार्टी से विधायक रामदुलारे गोड़ का म्योरपुर प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यालय पर हजारो की संख्या भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने नव निर्वाचित विधायक राम दुलारे को माल्यार्पण कर स्वागत किया। सर्व प्रथम विधायक कार्यकर्ताओं के साथ कस्बे में स्थित हनुमान मंदिर परिसर जा आशीर्वाद लिया उसके बाद विधायक का काफिला एक रोड शो में तब्दील हो गया जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे जलूस में बुलडोजर बाबा का गाना पर खूब थिरके कार्यकर्ता जलूस पूरा कस्बा भर्मण करने के बाद हरिजन बस्ती के पास जाकर समाप्त हुई। इस दौरान नव निर्वाचित विधायक का काफिला म्योरपुर, देवरी, किरविल,

नधिरा मोड़,डुब्बा, बभनी मोड़,कारी ड़ार,चपकी, महुअरिया मोड़, बकरिहवा मोड़ आदि गांव में भर्मण कर कार्यकर्ताओ से मिल उनका आशीर्वाद लिया कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए नव निर्वाचित विधायक राम दुलारे गोड़ ने कहा कि यह जीत मेरी नही पूरी दुद्धी 403 विधान सभा की है कहा भाजपा का एक एक सिपाही तन मन धन से लगा था जिस कारण 42 वर्षो का बनवास खत्म हुआ है आप सभी के आशीर्वाद से ही दुद्धी विधान सभा मे पहली बार कमल खिल पाया है कहा कि मेरे कार्यकाल में सभी भाजपा के देव तुल्य कार्यकर्ताओ का मान सम्मान कायम रहेगा ऐसे ही अपना आशीर्वाद इस सेवक पर आप बनाये रहे। इस दौरान भाजपा नेता पन्नालाल जायसवाल,सोनाबच्चा अग्रहरि,दीपक सिंह,सुजीत कुमार सिंह,अमरकेश सिंह,विष्णुकांत दुबे,संजय अग्रहरि,गणेश कुमार जायसवाल,आशीष अग्रहरि,शशांक अग्रहरि,अंकित जायसवाल,अमित रावत,राहुल जा.रंजन अग्रहरि,राजन सिंह आदि सैकड़ो देव तुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal