डाला-सोनभद्र(अभिषेक शर्मा)- प्रदेश में भाजपा व क्षेत्रीय विधायक की जीत का गुरूवार की देर शाम जश्न मनाना एक भाजपा समर्थक परिवार को भारी पड़ गया। योगी-मोदी विजय के बज रहे गाने को अचानक बंद कराने पहुँचे विपक्षियो के बीच गाली-गलौज के बाद मारपीट की घटना में छह लोगो चोटे आई। घटना चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौराहा
स्थित दुकान के पास घटी। घटना के बाद चोपन पुलिस ने सपा नेता सहित ग्यारह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही मे जुट गई ।चोपन पुलिस ने बताया की तेलगुडवा चौराहे पर सदर विधायक के जीत की खुशी में कुछ लोग अपनी दुकान के सामने गाना बजाकर जीत का जश्न मना रहे थे। इसी बीच दर्जनों लोग एकत्र हो गए और जश्न मना रहे लोगों पर लाठी-डंडा, पत्थर व शीशे की बोतल से हमला कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे दो पुलिस कर्मीयों के मना करने पर भी मारपीट की घटना को अंजाम देते रहे। चिख-पुकार सुन महिलाओं द्वारा दौडाने पर हमलावर भाग गये। मारपीट की घटना विरेन्द्र पासवान ऊर्फ आर डी (39) पुत्र उमाशंकर पासवान ऊर्फ भोला, मन्नू (28) पुत्र उमाशंकर पासवान, उमाशंकर पासवान ऊर्फ भोला (65), जितेन्द्र कुमार (36) पुत्र उमाशंकर पासवान, धीरेन्द्र पासवान(24 )पुत्र उमाशंकर पासवान, मुन्ना उर्फ राकेश पासवान (21) पुत्र महेन्द्र पासवान व कुछ अन्य लोगो के घायल होने की बात कही जा रही है। घायलो में विरेन्द्र को गंभीर चोटे आई है। घटना की जानकारी होते चोपन इंस्पेक्टर के.के. सिंह व डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मय फोर्स घटना स्थल पहुचँ गए और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।-घायल जितेन्द्र ने बताया कि उसके पिता व दो भाई समेत तीन लोग गंभीर होने के कारण ट्रामा सेन्टर वाराणसी में भर्ती है। चोपन थानाध्यक्ष के.के.सिंह ने बताया कि धीरेन्द्र पासवान की तहरीर पर ग्यारह लोगो के विरूद्ध नामजद मुकदमा विभिन्न धाराओं में पंजीकृत किया गया। नामजद लोगो में आमिल बेग पुत्र आदिल बेग निवासी डाला चढाई , रविन्द्र जायसवाल पुत्र गंगा प्रसाद , नगीना उर्फ लड्डू पुत्र रामजनम पटवा, शुभम मोदनवाल पुत्र मोहन लाल , पप्पू पुत्र राजकुमार यादव , वकिल यादव पुत्र अज्ञात , सोनू अग्रहरि पुत्र राजू अग्रहरि , मिठ्ठू अग्रहरि पुत्र राजू अग्रहरि , दीपक पासवान पुत्र मनोज पासवान ,संजीव उर्फ पिंकू पासवान पुत्र मनोज पासवान , ओंकार पुत्र सत्य नारायण पासवान सभी निवासी तेलगुडवा के रहने वाले हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही रात्रि में सदर विधायक भूपेश चौबे तेलगुड़वा पहुचँ घायल के परिजनो से मुलाकात किया और रात्रि में ही वाराणसी ट्रामासेन्टर पहुचँ कर तीनो घायलो की जानकारी ली और बेहत उपचार किए जाने हेतु ट्रामासेन्टर प्रबंधन से बातचीत किया।घटना को दुख:द व गंभीर बताते हुए घायलो के साथ न्याय किए जाने की बात कही।