नव निर्वाचित विधायक के आगमन पर बभनी वासियों ने फूल-मालाओं से किया स्वागत

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।

लगे जय श्री राम के नारे बंटी मिठाईयां।

बभनी(सोनभद्र)। उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर जहां एक ओर जीत का जश्न छाया रहा वहीं दूसरी ओर कहीं-कहीं कहीं खुशी कहीं गम देखा गया। बताते चलें कि दुद्धी विधानसभा में चालीस साल बाद भाजपा भारी बहुमत से विपक्षी कद्दावर नेता को हराकर जीत हासिल किया चुनाव जीतते ही विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक राम दुलारे गोंड़ के प्रथम आगमन पर बभनी वासियों ने गाजे-बाजे व फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया व मिठाईयां बांटी गईं नव निर्वाचित विधायक बभनी क्षेत्र के नधीरा डूभा सवंरा बभनी चपकी चक-चपकी परसाटोला असनहर से पैदल

कार्यकर्ताओं के साथ चलकर अबीर गुलाल लगाते हुए क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया साथ ही क्षेत्र की जनता का अभिवादन लेते हुए जय श्री राम योगी-मोदी के नारे से भगवामय हो गया हजारों संख्या में कार्यकर्ता जुलूस निकालते हुए गाजे-बाजे के साथ खुशी का जश्न मनाया इस बावत नवनिर्वाचित विधायक राम दुलारे गोंड़ से पूछा गया कि जीत के बाद आप क्या महसूस कर रहे हैं इस पर विधायक भावुक हो गए भाजपा के शीर्ष नेता योगी-मोदी का आभार जताते हुए क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मेरी जीत नहीं जनता की जीत है जनता के वादों की कसौटी पर मैं हमेशा खरा उतरुंगा और दुद्धी विधानसभा का तकदीर और तस्वीर बदलूंगा पांच साल तक योगीजी के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण और महिला सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होगी इस मौके पर ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोंड़ भाजपा जिला महामंत्री जीतसिंह खरवार मोहरलाल खरवार विष्णु दुबे बभनी मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे सुधीर पांडेय जवाहर जोगी तुलसी प्रजापती सोनाबच्चा अग्रहरी ग्राम प्रधान चक-चपकी अनिल कुशवाहा पूर्व प्रधान राजनरायन पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेमचंद गुप्ता चिंतामणी दुबे सुरेश विश्वकर्मा अर्जुन गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा था।

Translate »