दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- यूपी में एक बार फिर भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है जिले में निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष व शांति पूर्ण ढंग से पूरी हुई लेकिन मतगणना से पहले ही विपक्षियों की हताशा ने हार का जनता को आभास करा दिया था तभी तो ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाना और स्ट्रांग रूम के बाहर अधिकारियों की गाड़ी को रोककर चेक करना विपक्षियों की निराशा और पहले ही हार मान लेना दर्शाता है। जिले में एसडीएम घोरावल के वाहन से जब शेष बैलट पेपर और स्टेशनरी जमा करने के लिए गाड़ी स्ट्रांग रूम पॉलिटेक्निक कॉलेज से कलेक्ट्रेट लोढ़ी जा रही थी निगरानी में बैठे सपा और बसपा के नेताओं द्वारा रोककर और लोगों को बुलाया गया । लोगों की बढ़ती भीड़ देख जब गाड़ी को पुनः राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार पर खड़ा किया गया तो कई राजनैतिक दलों के द्वारा खोलवाकर फ़ोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया और यह कहा गया कि इस बैलट पेपर से वोट डलवाया जा रहा है जबकि यह बैलट यूनिट तथा निविदा मतपत्र में लगने वाला बैलट पेपर था। बाद में अधिकारियों, प्रत्याशियों और राजनैतिक दलों के सदस्यों की उपस्थिति में बॉक्स में रखे बैलट पेपर को सील मोहर कर कोषागार में रखवा दिया गया। इस प्रकार से नियमानुसार कार्य किया गया। इस मामले में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व डीसीएफ अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रहरि शुक्रवार को महुली में कहा कि भाजपा की प्रचंड जीत का आभास विपक्षी दलों को पहले ही हो चुका था और हार से बौखलाकर गलत आरोप लगाकर अपनी नाकामी को छिपाने लगे थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal