बुलडोजर पर सवार हो निकाला जुलूस ,भाजपाइयों में जश्न का माहौल

समर जायसवाल-

भाजपा प्रत्याशी राम दुलारे गोड़ ने सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोड़ को 6723 मतों से हरा दुद्धी में पहली बार खिलाया कमल

दुद्धी/ सोनभद्र| सूबे के अंतिम विधान सभा 403 में सन 1980 में भारतीय जनता पार्टी के गठन के बाद
पहली बार कमल का फूल खिलने से क़स्बे में जश्न का माहौल रहा |नगर स्थित काली मंदिर तिराहे से समर्थकों ने आज शाम विजय जुलूस निकाला जो पूरे क़स्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरा | जुलूस में बीजेपी समर्थक युवा डीजे के धुन पर थिरकते हुए खुशी इजहार किया| जुलूस में चल रहा जेसीबी के बकेट पर सवार युवा आकर्षण के केंद्र रहें| पूरे जोशो खरोश से जय श्री राम के नारों से क़स्बे में भ्रमण शील रहकर ख़ुशी का जश्न मनाया |भाजपा के वरिष्ठ ने दिनेश अग्रहरी ने कहा कि दुद्धी में पहली बार कमल का खिलाना पार्टी के लिए सौभाग्य की बात वहीं प्रदेश में योगी जी की दोबारा सरकार बनना भी बड़े ही ख़ुशी की बात है|

जुलूस में मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू , सुरेंद्र सिंह ,अंजनी जायसवाल , गोरखनाथ अग्रहरी ,जीत सिंह खरवार , पंकज उर्फ बुल्लू अग्रहरी ,टिंकू,दीपक शाह ,संदीप गुप्ता ,आलोक जायसवाल के साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहें|इस दौरान जुलूस में घूम रहे कुछ समर्थकों को ऐसा बताया गया जो कुछ दिन पूर्व सपा में जुगाड़ बना रहे थे और खेमे में घूमते देखे जा रहे थे| उधर विपक्षी दलों के समर्थकों के चेहरे मुरझाए दिखे|

Translate »