दुद्धी विधान सभा मे भाजपा ने सपा को 6723 मतों से हराया
यह जीत दुद्धी विधानसभा सभा के सभी मतदाताओ की विधायक राम दुलारे गोड़
म्योरपुर/पंकज सिंह
दुद्धी 403 विधान सभा मे गुरुवार को 37 वर्षो बाद पहली बार कमल खिला बताते चले कि कड़े मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी राम दुलारे गोड़ ने सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोड़ को 6723 मतों से हरा दुद्धी में पहली बार कमल खिला दिया बताते चले कि भाजपा से चुनाव लड़ रहे राम दुलारे गोड़ ने कुल 84295 मत पा पहले स्थान पर रहे जबकि सपा से विजय सिंह गोड़ 77572 मत पा कर दूसरे स्थान पर रहे वही अपना दल छोड़ कर बीएसपी पार्टी में गए हरिराम चेरो 23525 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे वही कांग्रेस पार्टी की बात करे तो 4519 मत पाकर चौथे स्थान पर रही जन अधिकार पार्टी ने 1758 मत पाया,आल इंडिया पीपुल्स पार्टी से कृपा शंकर पनिका ने 893 मत पाए,आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने 830 मत
पाया,मिश्री लाल गोड़ ने 1316,राम लाल 2129,हृदय कुमार 1852 जबकि 4713 लोगो ने नोटा दबाया है।
दुद्धी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक राम दुलारे गोड़ ने एसएनसी उर्जान्चल से खास बात चीत में कहा कि यह मेरी जीत नही पूरे दुद्धी 403 विधान सभा की जीत है कहा भारतीय जनता पार्टी जाती वादी की राजनीति नही करती जिसका जीता जागता उदाहरण आज की जीत उन्होंने कहा कि पार्टी के विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा मेरा एक ही उद्देश्य होगा क्षेत्र का विकास करना वही जीत की खबर मिलते ही म्योरपुर कस्बे में भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह,लालता प्रसाद जायसवाल,चन्द्र भूषण मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मना एक दूसरे को मिठाई खिला एक दूसरे का मुंह मीठा किया। इस दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय अग्रहरि,भोला अग्रहरि, रमाशंकर गुप्ता,अंकित जायसवाल,महेश जायसवाल,आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।