
लखनऊ, राष्ट्रहित सर्वोपरि के तर्ज पर पत्रकार हित संरक्षण सर्वोपरि के मूल उद्देश्यों को लेकर एक बैठक निराला नगर स्थित सरस्वती कुंज में, ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन, (आईना) ने पत्रकार समागम कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक की। जिसका मूल उद्देश्य,, बदली हुई परिस्थितियों में पत्रकारिता और आगामी सरकार के समक्ष पत्रकारिता में कठिनाइयां,, विषय पर चर्चा परिचर्चा हुई जिसमें प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने भाग लिया। लाइव हो रहे इस बैठक में सभी ने अपने अपने विचार रखते हुए पत्रकारिता में होने वाली अड़चनों और कठिनाइयों पर अभिव्यक्ति व्यक्त की। पत्रकारिता के बदले हुए परिवेश में पत्रकारों का एक वर्ग बुरी तरह हतोत्साहित है और मुख्यधारा से अलग-थलग पड़ गया है जिस पर चिंतन मनन और मंथन की जरूरत है। पत्रकारिता निष्पक्ष और भेदभाव रहित होनी चाहिए सिर्फ निजता के लिए की गई पत्रकारिता समाज को सही आईना नहीं दिखा सकती।
मुख्य रूप से वक्ताओं में ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार भास्कर दुबे, आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद कामरान, राष्ट्रीय सचिव अजय वर्मा, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव परमजीत सिंह, आईना के प्रदेश अध्यक्ष शेखर पंडित, सचिव संतोष, उपाध्यक्ष श्यामल त्रिपाठी, अनिल तिवारी, शकील सिद्दीकी, संजय आजाद, तनवीर अहमद। आईना की महिला प्रकोष्ठ की पत्रकार भारतीय सिंह अनीता सिंह महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू निगम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुरमीत कौर, और हमारे कैमरामैन भाई अतः रजा भाई सहित कई पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal