
अनपरा।दिशिता महिला मंडल रेनूसागर द्वारा अंतराष्ट्रीय विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में रेनूसागर पावर डिवीजन के प्रेक्षागृह में सायं महिलाओं के सम्मान में विविध कार्यक्रम आयोजित कियेे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिशिता महिला मंडल अध्यक्षा इन्दू यादव ने सभी के साथ मिलकर केक काटा व कहा कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की आकांक्षाओं, संघर्ष, उपलब्धियों और योगदान को याद करने का दिवस है। उन्होने सभी महिलाओं को साफ-सफाई के बारे में जागरुक रहने की सलाह देते हुए कहा कि उपयुक्त साफ-सफाई के माध्यम से ही अच्छे स्वास्थ्य की परिकल्पना की जा सकती है। महिलाओ को सदेैव आगे बढने तथा समाज मे अपनी पहचान बनाने के लिये प्रेरित किया व कहा कि हमारी गृह सहायता कर्मी महिलाओं का हमारे जीवन में विशेष सहभागिता है सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहती है।
दिशिता महिला मंडल रेनूसागर द्वारा महिला दिवस को अनोखे तरीके से मनाया जाता रहा है। हमारे दैनिक दिनचर्या में जो बहनें घरेलू कार्य में मदद करती हैं उन्हे एकत्रित कर दिशिता महिला मंड़ल ने उनके लिए तरह तरह के ड्रान्स ,गाना व विभिन्न प्रकार के खेल आदि का आयोजन किया । अन्त में सभी विजेताओं को महिला मंडल अध्यक्षा द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं साथ ही साथ सभी बहनों को शाल देकर कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव रितु हर्षवर्धन व उपसचिव मनीषा पाण्डे विभा शैलेष सिंह, बबीता सिंह, संगीता सिंधानिया, व महिला मंड़ल की सदस्यायें मौजूद रहीं। कार्यक्रम का समापन उपसचिव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal