विंढमगंज-सोनभद्र (ओमप्रकाश रावत) । संकल्प सोसायटी द्वारा आज गीता बालकृष्ण को उनके पथ यात्रा विंढमगंज पहुंचने पर सन क्ल्ब सोसायटी के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में विंढमगंज चौराहे पर फूल मालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया गया। गीता बालकृष्णन ने कहा कि यात्रा के दौरान उन्हें यह भी अनुभव हुआ कि देश में बहुत सारे छोटे-छोटे स्थानों पर अवस्थित हेरिटेज बिल्डिंग को बिना उसके मूलरुप में परिवर्तन किए। आस पास के क्षेत्र को एक नया रुप देकर उस पूरे क्षेत्र को पर्यटन के रुप में विकसित किया जा सकता है। जिससे उस पूरे क्षेत्र का आर्थिक विकास संभव है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी वे

अपने यात्रा के दौरान वास्तुकला के बारे में बता रही है ताकि वे अपने रहने के स्थान को थोड़ा परिवर्तित कर बेहतर जीवनयापन कर पाएं। वे बताती हैं कि उनकी योजना यात्रा के दौरान स्कूल कॉलेज के छात्रों से मिलने की भी है अभी तक के यात्रा में उन्होंने कई स्कूलों का भ्रमण कर छात्रों से वास्तुकला के महत्व और इस क्षेत्र में कैरियर बनाने को प्रेरित किया है। बताया कि 18 अप्रैल को दिल्ली पहुंचेगी गीता ने कोलकाता से 13 फरवरी को अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। कोलकाता, झालदा, जमशेदपुर, रांची, लखनऊ, कानपुर होते हुए वे 18 अप्रैल को दिल्ली पहुंच कर यात्रा को समाप्त करेंगी। यात्रा का उदेश्य किसी अन्य प्रोफेशन की तरह आर्किटेक्ट के प्रति भी अपना कैरियर बनाने के लिए युवाओं को जागरुक करना है, उनके स्वागत में प्रभात कुमार ,वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार अजय कुमार, राजेश कुमार, ओम प्रकाश रावत, अच्क्षवर जीधनलाल, राजा राम, संजीत, हर्षित प्रकाश अमित केसरी, राजा राम, प्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal