बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को महिलाओं के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया | आयोजन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) श्री देबब्रत पॉल ने शिवालिक अतिथि में सह अतिथियों के साथ केक काटकर किया | अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री पॉल नें स्टेशन में कार्यरत महिला कर्मचारियों एवं वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती ऋतुपर्णा पॉल एवं अन्य पदाधिकारी महिलाओं से बातचीत कर के किया | उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी कार्य में महिला एवं पुरुष का बराबर का दर्जा होता है | उन्होने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए आवश्यक टिप्स भी दिये |
कार्यक्रम की अगली कड़ी में महिला संविदा कर्मियों के लिए एक टॉक शो का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें महिला अधिकार और महिला सशक्तिकरण के बारे अवगत कराया गया | कार्यक्रम की वक्ता वरिष्ठ प्रबन्धक (आईटी) श्रीमती रीना कुमारी रहीं |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेशन में महाप्रबंधकगण कार्यरत महिलाकर्मी एवं वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा, पदाधिकारी एवं सदस्य महिलाएं शामिल थीं | कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक (नैगम संचार ) शिक्षा गुप्ता नें एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रेणु सक्सेना सीएमओ (रिहंद) ने किया |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal